
यूनुस मेमन

युवती के साथ लगातार छेड़खानी और रेप करने की धमकी देने वाले आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देव नगर कोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि वो जब भी घर से बाहर निकलती है तो मोहल्ले का ही लोकेश्वर यादव उम्र 36 वर्ष उसके साथ छेड़खानी करता है। बुधवार को युवती अपने घर के पास खड़ी थी, इसी दौरान लोकेश्वर यादव वहां पहुंच गया और युवती का हाथ पकड़कर उसे धमकी देने लगा। लोकेश्वर ने कहा कि मैं तेरा रेप कर दूंगा और तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी ? इतना ही नहीं अश्लील हरकत के साथ लोकेश्वर ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी लोकेश्वर के खिलाफ धारा 354 294 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इधर युवती के थाने चले जाने के बाद लोकेश्वर यादव उर्फ लोकेश पुलिस से बचने छुपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
