

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि बृहस्पति बाजार के पास आरोपी सट्टा खिला रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद तुरंत एक टीम बृहस्पति बाजार सुलभ शौचालय के पास पहुंची, जहां इमली भाटा जोगी आवास सरकंडा निवासी संजय यादव हाथ लग। उसके पास से 3700 रु नगद और सट्टा पट्टी बरामद किया गया।

इधर सिविल लाइन पुलिस निजात अभियान के तहत नशेड़ियों को नशा मुक्त करने के लिए लगातार काउंसलिंग कर रही है, जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रशांत द्विवेदी की भी मदद ली जा रही है। इसी क्रम में 20 और नशेड़ियों की काउंसलिंग की गई, जिसमें आदतन नशा करने वाले शामिल है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का विश्लेषण करने के बाद तनाव कम करने योग, संगीत ,मेडिसिन के सहारे नशे के चंगुल से बाहर आने की सलाह दी गयी। सिविल लाइन पुलिस अब तक 55 लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है ।

इसी के साथ थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों को भी थाने बुलाकर लगातार अपराध से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में निम्नांकित पांच आरोपियों को थाना तलब किया गया और उन्हें हर तरह के अपराध और अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और सामान्य जीवन जीने की सलाह दी गई। सिविल लाइन पुलिस ने इन गुंडा बदमाशों को थाने बुलाकर समझाइश दी।
1) घनश्याम उर्फ रंजन गर्ग पिता स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र 50 साल निवासी देवरीखुर्द चांपा रेलवे स्टेशन में साइकिल स्टैंड ठेकेदारी का काम करता है ।
2) शशि गर्ग पिता प्यारेलाल उम्र 55 साल पता छाबड़ा पैलेस के सामने तोरवा किराए के दुकान से जीवन यापन कर रहा है
3) आबू उर्फ अलाउद्दीन पिता आफताब खान उम्र 45 वर्ष बापू खोली बुधवारी बाजार रोजी मजदूरी का काम करता है
निगरानी बदमाश
4) अनीश मसीह पिता अशोक मसीह 45 साल पता धान मंडी देवरीखुर्द मछली पकड़ने का काम करता है
5) करण सूर्यवंशी पिता विक्रम सूर्यवंशी 30 साल दुर्गा बस्ती मजदूरी का काम करता है ।
