

बिलासपुर। नववर्ष के आगमन को लेकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना कोनी पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले 5 दिनों के भीतर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 107 चालानी कार्रवाई की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विशेष अभियान नशे में वाहन चलाने (ड्रंक एंड ड्राइव), तेज एवं लापरवाह वाहन चालन, मॉडिफाइड साइलेंसर, अवैध अथवा बिना नंबर प्लेट के वाहनों के साथ-साथ बिना हेलमेट और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर केंद्रित रहा। अभियान के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई।
कोनी पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा के तीन प्रमुख स्तंभों—इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं एनफोर्समेंट—में से एनफोर्समेंट को मजबूत करने की दिशा में चलाया गया है, ताकि लोगों में नियमों के प्रति डर के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के दौरान यातायात गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे
