पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर–
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च्तर माध्यमिक शाला पखांजूर में परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर शाला के भूतपूर्व छात्र व कांकेर महाविद्यालय में विधि विभाग के अध्यक्ष विजय वेसरा जोथन मोहन अनूसूचित जाति के जिला सदस्य तथा रोशन बढ़ाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग के सह संयोजक विशेष रूप से उपस्थित थे। कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को इस अवसर पर पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया । कक्षा षष्ठम में प्रथम तिथी मालाकार 85 प्रतिशत द्वितीय सुदिपा मांझी 81 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान खुशी हालदार 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान स्नेहा शील 94 प्रतिशत, द्वितीय हिना सलाम90 प्रतिशत तृतीय ख्याती वैद्य 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा अष्ठम में प्रथम मृतिका हालदार 81 प्रतिशत द्वितीय श्याम दास 64 प्रतिशत तृतीय स्थान रोहित मंडल 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा नवम में प्रथम नम्रता चंद्राकर 93 प्रतिशत द्वितीय आरती सिवाना 85 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान तनुश्री देवनाथ 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा एकादश विज्ञान समूह में प्रथम स्थान दिशा डाकुआ 88 प्रतिशत द्वितीय स्थान प्रिती सेन 80 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान रिया बाला 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कृषि संकाय में प्रथम गौरव हालदार द्वितीय शंतनु तथा तृतीय स्थान श्याम सुंदर सेन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी तापस सने, शिक्षक प्रदीप कुमार मंडल, मनोज हालदार, देवाशीष दास, सुमिता आईच,बबिता शील, झूमा गाईन, कृष्णा दास, सुतपा दास तपन मिस्त्री आदि उपस्थित थे।