बारातियों द्वारा घर में घुसकर एक ही परिवार के पुरुष और महिला सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में 10 बाराती गिरफ्तार

बारातियों द्वारा गांव में हंगामा और मारपीट करने के मामले में 10 बारातियों को गिरफ्तार किया गया है मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बामहू का है ,जहां 22 अप्रैल को रात करीब 10:00 बजे ग्राम उरैहा पारा नगोई सरकंडा और ग्राम करही निरतु से बारात पहुंची थी । बारातियो में शामिल करैहा पारा के बाराती राजा शंकर और उसके साथियों ने ग्राम बामहू सीपत के राधेश्याम सूर्यवंशी के पुत्र करन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट की थी। इन लोगों ने करण के साथ उसके बुजुर्ग पिता राधेश्याम उसकी पत्नी निर्मला बेटी भारती सूर्यवंशी बेटे विकास कुमार विनय कुमार चुन्नीलाल त्रिवेणी बाई आदि के साथ लात घूंसे बेल्ट लकड़ी के पट्टे से मारपीट की थी, जिसमें उन्हें चोट लगी थी ।पुलिस ने इस मामले में 10 बारातियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे

1- राजाशंकर लिबर्टी पिता नारायण प्रसाद उम्र 35 साल 2 – रामू लाल सूर्यवंशी पिता फूल साय उम्र 48 साल 3–अर्जुन लाल सूर्यवंशी पिता रूंगन लाल उम्र 59 साल 4 – अनिरूद्ध सूर्यवंशी पिता मंशा राम उम्र 26 साल 5 – सहदेव सूर्यवंशी पिता रूंगन लाल उम्र 43 साल 6 – अमृत लाल सूर्यवंशी पिता स्व. बिसाहू राम उम्र 21 साल 7–अमन कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार उम्र 21 साल 8 शिव चरण लिबर्टी उम्र 43 साल निवासी स्व. राममनोहर 9- प्रदीप कुमार लिबर्टी पिता दिलहरण लिबर्टी उम्र 24 साल 10- राम अवतार सूर्यवंशी पिता स्व. गंगाराम उम्र 45 साल सभी निवासी ग्राम उरैहापारा (नगोई) थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!