पिछले दिनों बिलासपुर में हुए गैंगवार के मामले में हमलावर गैंग के सरगना मैडी को पुलिस ने मुंगेली से किया गिरफ्तार, इस मामले में अब तक 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, पुलिस ने मैडी और उसके दो साथियों का निकाला जुलूस

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में पिछले दिनों मेडी गैंग और वसीम गैंग के बीच हुए गैंगवार में आखिरकार चर्चित हिस्ट्रीशीटर मैडी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रितेश निखारे उर्फ मैडी को देर रात मुंगेली के एक फार्म हाउस से पकड़ा गया। उसके साथ उसके और 2 साथी पकड़े गए हैं । इस तरह इस मामले में अब तक कुल आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पिछले साल 25 फरवरी को वसीम गैंग के बदमाशों ने स्वयं मैडी गैंग के नाबालिग की हत्या कर दी थी, जिसके बाद ही दोनों गैंग के बीच तलवारें खींच चुकी थी। बीते शनिवार को वसीम गैंग का भास्कर वर्मा होटल हेवेन्स पार्क की गली में बाइक खराब हो जाने पर खड़ा था जिसकी खबर मैडी गैंग को लग गई। मैडी गैंग के 10 से 12 सदस्य कार और बाइक में सवार होकर पहुंचे और अजीबोगरीब हथियारों से जान लेने की नियत से भास्कर वर्मा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में भास्कर वर्मा बच गया और उसका इलाज अपोलो में चल रहा है , लेकिन सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गए ।वहीं घायल भास्कर वर्मा ने भी पुलिस को हमलावरों की जानकारी दी ।

भास्कर वर्मा ने हमलावरों में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू, साबिर उर्फ रानू खान, गोलू विदेशी, आदित्य प्रकाश दुबे ,सोनू खान, प्रिंस शर्मा , काव्य गढेवाल और अन्य लोगों का नाम बताया था ।पुलिस ने इस मामले में पहले 4 और फिर 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन गैंग का सरगना मैडी गायब था। एसपी के सख्त निर्देश के बाद तार बाहर पुलिस ने जानकारी जुटाई कि फरार मैडी मुंगेली में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस की एक टीम मुंगेली पहुंची। रात करीब 3:00 बजे पुलिस ने खेत के पास घेराबंदी की। मैडी अपने साथियों के साथ भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ रूपेश दुबे और गोलू फॉरेनर भी पकड़ाए हैं ।

बिलासपुर के अपराध जगत में तेजी से मैडी का नाम ऊपर आया है। उसके ऊपर 30 से अधिक अपराध दर्ज है। इसी वजह से उसे जिला बदर भी किया गया था। जिला बदर के बाद भी पुलिस चेकिंग में उसके कार में हथियार मिले थे। कई बार पुलिस ने मैडी का जुलूस भी निकाला लेकिन अपराध की जगत में मैडी अंदर तक धंसता ही जा रहा है। अफसोस की बात यह है कि ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण भी हासिल है, जिस वजह से नए नए युवा इनके साथ जुड़ना गौरव की बात समझ रहे हैं ।इस गैंग में हर दिन नए लड़के जुड़ते जा रहे हैं जो पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है ।गैंगवार के मामले में पुलिस ने रितेश निखारे के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनका एक बार फिर कोर्ट तक जुलूस निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!