बैगा आदिवासियों की समस्या को लेकर कलेक्टर से मिली शीलू साहू..

आकाश दत्त मिश्रा


मुंगेली जिले खुड़िया वनांचल के दौरे पर कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है,एक तरफ जहां लोगो को सीएम से काफी उम्मीद है वही दूसरी तरफ खुड़िया वन क्षेत्र के भोले भाले बैगा वन भूमि अधिकार पत्रक पट्टे के लिए भटक रहे हैं ऐसे में जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शीलू साहू खुड़िया में कलेक्टर राहुल देव व अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया,और बैगाओं के मांग के साथ ही सम्बंधित रेंजर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जिससे गरीब लोगों को उनका वाजिब हक मिल सके,इसके साथ ही गोड़खामही गांव में शासकीय शराब दुकान जो कि सड़क पर ही है जिससे आम लोगो को खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को वहां से गुजरने में भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता उसे तत्काल हटाने की मांग भी की..और शीलू साहू ने जनहित से जुड़े मुद्दों के ज्ञापन कलेक्टर को सौंपी..जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा जताते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुख को निर्देश जारी किए,जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के साथ रमेश बिझवार,राम कृपाल साकत, सागर तिवारी, शंकर दाऊ, रवि सिंदरम, सहदेव यादव, सरोज मरावी , अशोक सिंदराम, भीषम साहू, नवल प्रजापति , एवं वनांचल ग्रामों के प्रमुख लोग व महिला सहित बड़ी संख्या में वनांचल के बैगा आदिवासी मौजूद थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!