

जुआ के खिलाफ सरकंडा पुलिस के अभियान के तहत मुखबिर से सूचना के बाद की गई कार्यवाही में चार आरोपी धरे गए। देवनारायण कश्यप, विवेक मौर्य, राकेश वर्मा और लाला कश्यप को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से ₹11,200 भी जप्त हुए।

वही सरकंडे पुलिस ने घर में घुसकर जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गीतांजलि सिटी फेस वन अटल आवास सरकंडा में रहने वाली प्रिया ठाकुर और अन्नू ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने चिंगराजपारा निवासी संजू सूर्यवंशी के घर घुसकर जाति गत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने प्रिया ठाकुर और अन्नू ठाकुर उर्फ लाडो को गिरफ्तार किया है।

एक और मामले में सरकंडा पुलिस ने युवती के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है। प्रभात चौक चिंगराजपारा निवासी छोटू उर्फ शिवम सूर्यवंशी और संजू सूर्यवंशी पर आरोप है कि उन्होंने युवती के साथ गाली गलौज, छेड़छाड़ करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
