बर्थडे पार्टी के नाम पर हुड़दंग करने वाले 10 युवकों को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा, तो वहीं कोतवाली पुलिस के हाथ लगे 9 जुआरी, अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ रतनपुर पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा बर्फ फैक्ट्री के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, तुरंत पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे। पुलिस ने इनमें से 9 जुआरियों को धर दबोचा, जिनके पास से ₹20,550 जप्त किए गए। इस मामले में पुलिस ने निम्नांकित नौ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है।


01.संजय बोले पिता अशोक बोले उम्र 46 वर्ष साकिन मन्नू चौक टिकरापारा थाना सिटी कोवताली जिला बिलासपुर
02.सदन लाल घोरे पिता स्व. प्यारेलाल घोरे उम्र 62 वर्ष साकिन पार्वती भवन के पीछे टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
03.नवनीत कौशिक पिता गोपाल प्रसाद कौशिक उम्र 32 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
04.अभिषेक दास पिता प्रेम सदन दास उम्र 29 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
05.राजमणी गोरख पिता स्व. सौखी लाल गोरख उम्र 30 वर्ष साकिन टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
06.आशीष बोले पिता राज बोले उम्र 35 वर्ष साकिन टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
07.अमन सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उम्र 43 वर्ष साकिन मन्नू चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
08.रितेश बोले पिता स्व. जगदीश बोले उम्र 32 वर्ष साकिन टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
09.मनोज सिंह पिता स्व. मन्नू सिंह उम्र 45 वर्ष साकिन लाल खदान (ढेका) थाना तोरवा जिला बिलासपुर

बर्थडे पार्टी के नाम पर हुल्लड़ बाजी करने पर सरकंडा पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की, जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया गया। कानून व्यवस्था बिगाड़ते हुए हुड़दंग करने वाले इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

1) ललित भारद्वाज पिता मनोहर भारद्वाज उम्र 28 वर्ष स्थाई पता ग्राम बोरसी थाना पामगढ़ वर्तमान पता परशुराम चौक बीएसएनएल कार्यालय रोड आरके नगर सरकंडा
2) सूर्य देव धर्मा पिता नारायण धर्मा उम्र 25 वर्ष स्थाई पता ग्राम कोनारगढ़ थाना मूलमुला वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे चंदन आवास
3) रविंद्र कुमार नोर्गे पिता राधेश्याम नोर्गे उम्र 26 वर्ष स्थाई निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला वर्तमान पता दुबे हॉस्टल चंदन आवास
4) रामेश्वर सूर्यवंशी पिता मनहरण लाल उम्र 32 वर्ष स्थाई निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे आरके नगर सरकंडा
5) सुनेश कुमार सूर्यवंशी पिता गणेशराम उम्र 27 वर्ष स्थाई निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला वर्तमान पता परशुराम चौक बीएसएनएल कार्यालय रोड आरके नगर सरकंडा
6) खेमराज सिंह पिता शिव नारायण सिंह उम्र 36 वर्ष स्थाई निवासी बर पाली थाना कुसमुंडा जिला कोरबा वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे आरके नगर सरकंडा
7) आशुतोष जाटवर पिता टीकाराम जाटवर उम्र 26 वर्ष स्थाई निवासी रामनगर स्कूल पारा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ वर्तमान पता राजकिशोर नगर रवि रिसॉर्ट के बाजू में
8) सूरज सिंह पिता हीरेंद्र कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष स्थाई पता दीपका कॉलोनी आजाद चौक जिला कोरबा वर्तमान पता व्यापार विहार आनंदा हॉस्टल बिलासपुर
9) प्रकाश बंजारे पिता गुलाबचंद बंजारे उम्र 24 वर्ष स्थाई पता पामगढ़ ज्ञान ज्योति स्कूल के पास जिला जांजगीर चांपा वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे आरके नगर सरकंडा
10) राजेंदर राय पिता होरीलाल उम्र 21 वर्ष स्थाई पता कोनारगढ़ थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे राजकिशोर नगर सरकंडा

इधर रतनपुर पुलिस ने ग्राम लिम्हा और धौरामुडा में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। जहां ग्रामीणों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन निजात का सकारात्मक परिणाम सामने दिखने लगा है। इस अभियान के बाद अपराध में भी काफी हद तक कमी आई है। निजात अभियान लगातार जारी है और हाट बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैनर पोस्टर के सहारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस तरह से एक नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस अपनी जवाबदेही निभा रही है।

इधर नशे के खिलाफ रतनपुर पुलिस की कार्यवाही भी जारी है । खैय्या पारा रतनपुर निवासी ओमकार राव ठाकरे के पास से पुलिस ने 6.660 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त किया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!