

देवरीखुर्द और वर्तमान में टिकरापारा में रहने वाला मनीष भद्रे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी को लेकर भाग गया था। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मनीष का कोई दोस्त फरीदाबाद और हरियाणा के आसपास रहता है जिसके पास मनीष , किशोरी को लेकर गया है। पुलिस ने तत्काल भोपाल दिल्ली और फरीदाबाद के पुलिस से संपर्क किया। पुख्ता सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस हरियाणा पहुंची, जहां मनीष अपने मित्र के घर पर नाबालिग बालिका के साथ बरामद कर लिया गया। नाबालिक को सकुशल हरियाणा से लाकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

इधर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत 2 आरोपियों से करीब 8 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्रकार कॉलोनी के पास बिरकोना रोड में दो व्यक्ति नीले रंग के स्कूटी वाहन में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, तुरंत सरकंडा पुलिस की एक टीम पत्रकार कॉलोनी के पास पहुंची, जहां बताए गए हुलिए के अनुसार 2 व्यक्ति मिले, जिन्हें रोककर पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम नकुल यादव और अमान खान बताया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 8 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत ₹80,000 है। पुलिस ने उनकी स्कूटी भी जप्त कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

इधर सिविल लाइन पुलिस अपराध और अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने लगातार प्रयास कर रही है। इसी अभियान के तहत चंदेला कॉलोनी मैं 120 से अधिक मकानों में किरायेदारों की जांच की गई, साथ ही अवैध नशे को लेकर उन्हें अवेयर अभी किया गया। इस दौरान चंदेला कॉलोनी में किराए में रहने वाले लोगों का सत्यापन, मुसाफिरी चेक और अन्य प्रदेश से आए लोगों का निरीक्षण किया गया।
