आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बिलासपुर में की बैठक


शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस भवन में आवश्यक बैठक की ,बैठक में ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक प्रभारी, ज़ोन अध्यक्ष शामिल हुए ,बैठक में बूथ और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की गई ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि बूथ कमेटियों और सेक्टर कमेटियों की कमी या खामियों को दूर करने के लिए बूथ और वार्डो में बैठक लेकर ,दुरुस्त किया जाएगा ,साथ ही उन्हें आगामी चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी ,और बूथ प्रबन्धन कैसा हो ? डोर टू डोर सम्पर्क कर केंद्र सरकार की विफलता को ,छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े चार वर्षों में किये गए कल्याण कारी योजनाओ का, उपलब्धियों का बताया जाएगा, उन्होंने कहा कि 15 वर्षो में पूर्ववर्ती सरकार के पूर्व मंत्री ने शहर को विकास के नाम पर कितना बड़ा गुमराह किया और शहर को कैसे कैसे सब्जबाग दिखाये ,शहर में विकास तो हुआ नही उसके विपरीत शहर का स्वाभाविक तस्बीर को ही बदल दिया गया ,अरपा स्वयं पानी के लिए तरसने लगी, सीवरेज ने शहर के अंग अंग को खोद डाला पर अधूरा ही रहा, करोड़ो रूपये जनता के डूब गए पर सीवरेज का गद्दा नही भरे,लोग गड्ढे में गिरकर हाथ पैर तोड़वा डाला तो कुछ तो भगवान को प्यारे हो गए ,बच्चे ,वृद्ध सांस सम्बन्धित रोगों से ग्रसित हो गए पर सीवरेज पूर्ण नही हो सका क्योकि सीवरेज का ड्राइंग डिजाइन में भी खामिया है , वो अलग बात है कि वही पूर्व मंत्री शहर में विकास ढूंढने निकल रहे है ,जब मंत्री थे और जनता सीवरेज से परेशान थी तब शहर का सुध लेना भुलगये थे ।
बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विष्णु यादव,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, राकेश शर्मा, राजेश शुक्ला शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, अजय यादव, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नसीम खान, समीर अहमद,सुभाष ठाकुर,भरत कश्यप, मनोज शर्मा, गजेंद्र श्रीवास्तव, काशी रात्रे,विनय वैद्य,तजम्मुल हक,दिनेश सूर्यवंशी,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!