


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे । गुरुवार को उन्होंने बिलासपुर गौसेवा बीमार एक्सिडेंट गौवंश के इस धाम को देख अति प्रसन्न होकर गौसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गौसेवकों की सराहना की। गौसेवकों ने पुष्प वर्षा कर गौधाम में अभिनंदन किया। गौमाता की आरती कर गौसेवकों के मध्य में संबोधन दिया ।उन्होंने ने कहा, यज्ञ को भी पूर्ण गौमाता ही करती है। गौसेवा धाम के मुख्य गौसेवक विपुल शर्मा ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर बिलासपुर गौसेवा धाम के श्री शत्रुघन कृष्ण दास, श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास , अभिषेक गुप्ता, आदर्श शर्मा , आशीष त्रिपाठी, शिवांश पांडे, मनीष गुप्ता, अनिमेष सोनी, रुपेश शुक्ला अमर यादव , मुकेश कश्यप, गौरवा यादव, चेतन साहू, गोपाल मजुमदार, विक्रम भाई, विकास यादव सहित बड़ी बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित थे श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने बताया श्री प्रवीण तोगड़िया जब गौधाम में प्रवेश करते ही अपने जेब गौमाता के लिए रोटी लेकर आए थे उन्होंने कहा मेरा प्रति दिन का नियम है गौग्रास बिलासपुर गौसेवा कि गौवंशो को खिलाया

