ग्राम सेमरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा, सनातन संस्कृति ने सभी जीवो पर दया करना सिखाया

बिलासपुर -:- जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के गृह ग्राम सेमरा में साहु परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अंकित गौरहा शामिल हुए,इस दौरान व्यास पीठ से भगवताचार्य ने धर्म और कर्म के साथ अच्छा इंसान बनने का भी मंत्र दिया। व्यासपीठ से भगवताचार्य ने भगवान की लीला के माध्यम से लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाया। उन्होने कहा सुमति और संगति ही जीवन का मूल आधार है। भगवान की हमेशा कृपा रहती है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति ने बताया की हम सदियों से धर्म पुस्तकों का पाठ करते आ रहे हैं। बावजूद इसके हमारी दूरिया घटी नहीं बल्कि बढ़ी है। जब हम एक होंगे..तब ही क्षेत्र का ना केवल विकास होगा..बल्कि अमन चैन का वातावरण भी तैयार होगा।

      व्यासपीठ से भगवताचार्य के वाचन को सुनकर पूरा गांव मंत्रमुग्ध हो गया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने व्यास पीठ पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

                अंकित गौरहा ने कहा कि यदि हम ऋषि मुनियों और अपने ईश्वर के आचरण को जीवन में उतार लें तो सारी वैमनस्यता अपने आप ही खत्म हो जाएगी। किसी भी धर्म ग्रंध में जीवों के खिलाफ अनिष्ट की बातें नहीं कही गयी है। जहां तक मैने जो अध्ययन किया है उसमें हमेशा यही पाया है कि हमारे पूर्वजों ने मनुष्य ही नहीं बल्कि सभी जीवों पर दया करने का पाठ ही पढ़ाया है। हमने भी पाठ पढ़ा है..लेकिन उस पाठ को जीवन में कभी ईमानदारी से उतारा नहीं है। हमारी जरूरतें अलग अलग हो सकती है। लेकिन इन जरूरतों के लिए हमें हर सूरत में एक और नेक बनकर रहना होगा। चाहे समाज हो या परिवार…सभी की मनोकामना बिना एक हुए पूरी नहीं हो सकती है। रामचरित मानस में तुलसीदास ने कहा भी है कि जहां सुमति तहं सम्पत्ति नाना..जहां कुमति तहं विपत्ति निधाना। इसलिए हमें अपने साथ समाज और प्रदेश के साथ देश के विकास के लिए मिलजुलकर रहना ही होगा। शासन प्रशासन हमेशा आपके साथ था..है…और रहेगा क्योंकि आप से ही शासन और प्रशासन है।

               इस दौरान आचार्य पंडित आशिष उपाध्याय नगपुरा वाले,जजमान के रूप में हरिराम साहु चंद्रकली साहू,श्रीमति मतिबाई साहू,पप्पू साहूडी.आर.साहू,मनीष साहू,दिनेश साहू,अमित यादव,भागवती साहू,संतोष साहू,ईश्वर केवट,विजेन्द्र साहू, तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!