
आकाश दत्त मिश्रा

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष, प्रखर हिंदूवादी नेता और कैंसर रोग विषेशज्ञ डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। मंगलवार को वे रायपुर पहुंचे। रायपुर और दुर्ग में व्यस्त कार्यक्रम के बाद वे बुधवार रात को बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां भी वे कुछ कार्यक्रमो में शामिल होंगे और कुछ खास लोगों से मुलाकात करेंगे। अल्प प्रवास पर 03 तारीख बुधवार को रात 10 बजे प्रवीण तोगड़िया बिलासपुर पहुंचेंगे। धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता करन गोयल ने बताया कि z+ सुरक्षा प्राप्त डाक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया 3 तारीख बुधवार को रात 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर में वे विनोबा नगर व्यापार विहार स्थित करण गोयल के निवास पर ठहरेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 4 तारीख की सुबह 9 बजे वे गौधाम और सामाजिक कार्यकर्ताओं के निवास जाकर भेंट करेंगे। सुबह विपुल शर्मा के गौधाम जाने के अलावा वे बजरंग अग्रवाल और सूरज वर्मा से भी मुलाकात करेंगे ।फिर 12 बजे करन गोयल के निवास स्थान में भोजन कर मीडिया से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे वे अनुपुपर मध्यप्रदेश में होने वाली हिंदू धर्मसभा के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक समय कट्टर हिंदुत्व के प्रतीक और अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे देश भर में सनसनी फैलाने वाले प्रवीण भाई तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। पेशे से वे कैंसर सर्जन है और अब तक 10000 से ज्यादा सफल ऑपरेशन कर चुके हैं । कभी हिंदुत्व के महत्वपूर्ण चेहरे रहे प्रवीण तोगड़िया नरेंद्र मोदी के आलोचक माने जाते हैं और संघ परिवार से भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं है, जिस कारण से वर्तमान में वे इतने सक्रिय नहीं है जैसा कि आज से 20 साल पहले हुआ करते थे।
बचपन से कुशाग्र बुद्धि के प्रवीण तोगड़िया एक बार सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। सोमनाथ मंदिर के भग्नावशेष देखकर उनके विचारों में व्यापक परिवर्तन हुआ और वे कट्टर राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की ओर अग्रसर हुए जिसके बाद उन्होंने इस दिशा में एक लंबी पारी खेली है। उनका बिलासपुर आना और कुछ विशिष्ट लोगों से मिलना महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर वे पत्रकारों से भी रूबरू होंगे।

