ढेका पेट्रोल पंप से हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल पर आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम

पेट्रोल पंप से 40,200 चोरी करने वाले दोनों आरोपी पकड़े गए हैं। पहले तो आरोपी ने रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी की और फिर मौका मिलते ही पेट्रोल पंप से 40,000 से अधिक की रकम ले उड़ा। 26 अप्रैल की रात लगभग 8:00 बजे सौरभ उर्फ छोटू देवांगन निवासी चिंगराजपारा सूर्या चौक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक बाइक चोरी की। इसी बाइक पर वह 29 अप्रैल की रात मस्तूरी रोड में अपने दोस्त रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ घूमने गया था । दर्री घाट के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई तो इसने अपने दोस्त राहुल को बुलाया। राहुल अपने दोस्त शाहिद खान के साथ दर्रीघाट पहुंचा। राहुल ने अपनी गाड़ी में शाहिद खान और सौरव को बिठा लिया। इसी दौरान आरोपी रितेश उर्फ टोबो वर्मा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एक्यू 8194 में अकेले ही ढेंका रोड में स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल और हवा भरवाने रुका। हवा भरवा कर उसने ₹70 का पेट्रोल डलवाया ।पेट्रोल डालने वाले के साथ चिल्लर पैसा लेने वह केबिन के अंदर गया। पेट्रोल डालने वाले व्यक्ति ने उसे बाकी रकम वसपस की और लौट गया, लेकिन इसी दौरान सौरभ उर्फ छोटू देवांगन की नियत बिगड़ गई और उसने दराज में रखे ₹40,200 चुपके से निकाल लिए। इसके बाद वह अपने साथी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ निकल गया। इनके दो अन्य साथी इस सब से बेखबर अपने पेटीएम से पेट्रोल भरवाने का पेमेंट देकर लौट गए।


इधर चोरी की घटना को अंजाम देकर सौरभ देवांगन अपने साथी रितेश वर्मा के साथ पुलिस से बचने सिमगा भाग गया। दोनों पुलिस से बचने लगातार अपना लोकेशन बदलते रहे। रात में दोनों ने सिमगा में अपना मोबाइल भी बंद कर दिया, जिसके बाद यह लोग चिंगराजपारा में आकर अपने घर पर छुपकर रहने लगे।
2 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि सौरभ अपने शरीर पर महंगे टैटू बनवा रहा है , तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा। पुलिस पूछताछ में पहले तो सौरभ देवांगन और छोटू ने घटना करने से इंकार कर दिया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वही लूटे गए रकम में से ₹30,000 भी सौरव के पास से ही मिल गए । दूसरे आरोपी रितेश वर्मा को उसने ₹5000 दिए थे। शेष ₹5200 इन लोगों ने खर्च कर दिया था, रितेश वर्मा के पास से भी पुलिस ने ₹5000 बरामद कर लिए हैं । इस तरह पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए दोनों चोरों को पकड़ लिया और ₹35,000 की रिकवरी भी कर ली। लगे हाथ चोरी का मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!