
यूनुस मेमन

छत्तीसगढ़, खासकर बिलासपुर जिले में बलात्कार के आंकड़े भयावह है लेकिन यहां अधिकांश मामले या तो शादी का झांसा देकर दैहिक संबंध स्थापित करने वाले होते हैं या फिर नाबालिक को शादी के नाम पर भगाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने पर लगने वाले बलात्कार के आरोप के। ऐसा ही एक और मामला सकरी में सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र की नाबालिग किशोरी को प्रेम और फिर शादी का सब्जबाग दिखाकर धरमपुरा लोरमी निवासी चंद्रपाल पात्रे भगा कर ले गया था। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते हुए शारीरिक संबंध बनाते रहे। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वह अपने गृह ग्राम धरमपुरा लोरमी में किशोरी के साथ मिला। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ अपहरण बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
