प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ” कांग्रेस की आवाज– वक्ता चयन अभियान ” के बिलासपुर जिला प्रभारी , युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल 02 मई को सुबह 11.00 बजे कांग्रेस भवन में वक्ता चयन के लिए साक्षात्कार लेंगे ,वक्ता चयन अभियान में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस जन शामिल होंगे ,जिनको 2 मिनट विषय पर बोलने का समय दिया जाएगा , कांग्रेसजन जो पार्टी के सिद्धान्त, रीति-नीति, छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को, एवं केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को ,समसामयिक विषयो पर पार्टी के पक्ष मेंअपनी बात को जनता के बीच नुक्कड़ सभा में , जन आंदोलनों में ,धरना में, हाट बाजार में अपनी बात प्रभारी ढंग से रखने में सक्षम है , उनको मौका दिया जाएगा।