बहन के साथ बदमाश रोज छेड़छाड़ करते थे, भाई को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। घटना तोरवा थाने के करीब स्थित रेलवे नंबर दो प्राथमिक स्कूल का है। यहां चाट दुकान लगाने वाले विष्णु प्रसाद वर्मा की बेटी के साथ कुछ बदमाश रोज छेड़छाड़ करते थे ,इसकी जानकारी उसके बेटे को हुई। सोमवार को एक बार फिर जब लड़की स्कूल जा रही थी तो बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी की, जिस पर लड़की के भाई ने आपत्ति जताई तो बदमाशों ने समूह बनाकर उसकी पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब पिता विष्णु प्रसाद को हुई तो वे भी भागते हुए वहां पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन हमला करने वाले बदमाशों ने विष्णु प्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकले। तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्कूल के बाहर इस हुई इस घटना से अभिभावक भी सकते में है।