बिलासपुर, 30 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से आज बटन दबाकर बिलासपुर सहित पूरे राज्यभर के बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही जिले के 3 हजार 925 युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इन हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपये अंतरित किये गये, जो प्रतिमाह दिये जाएंगे। बिलासपुर स्थित जिला कार्यालय में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी और युवा वर्चुअली शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे चर्चा भी की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर से पहुंचे युवा श्री वैभव से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। श्री वैभव ने बताया कि पूरे देशभर में परीक्षाओं के फॉर्म भरता हूं। आपने व्यापम और पीएससी का शुल्क मुफ्त कर दिया है लेकिन शेष राज्यों में अभी भी फॉर्म भरने में फीस देनी होती है। इस योजना से मिली राशि से फॉर्म भरने में मदद होगी। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 7 हजार 646 युवाओं ने पंजीयन कराया था। जिनमें से 3 हजार 925 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि स्वीकृत हुई है।

युवाओं ने कहा सपनों को पंख देने में योजना बनेगी मददगार –


बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि खाते में अंतरित होने से युवाओं के चेहरे खिल उठे। श्री लवसिंह ठाकुर और बेनीराम कुर्रे सहित अन्य युवाओं ने कहा कि इस योजना से मिली आर्थिक सहायता हमारे सपनों को पंख देने में मददगार होगी। इस राशि से हम अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे। यह योजना हमारे संघर्ष की राह को आसान बनाएगा। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का तहेदिल से आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!