आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाते हुए सकरी थाना क्षेत्र का कुख्यात खाईवाल पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आईपीएल शुरू होते ही पुलिस की निगाह उस पर टिकी हुई थी। इधर ACCU को सूचना मिली कि आशीष तन्ना एक बार फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिला रहा है, जिसके बाद सकरी थाना के साथ मिलकर एसीसीयू ने संयुक्त कार्यवाही की। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सलोम टावर अमेंरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर रेड किया गया। आशीष तन्ना आपके मकान में सेटअप तैयार कर ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 4 लाख रुपये नगद, 3 एंड्राइड मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, टीवी सेट और दो चेक बुक बरामद हुआ। पुलिस ने उसके तो बैंक खाते में मौजूद 3 लाख 96 हज़ार रुपये को भी सीज करा दिया। 10 लाख की मशरूका के अलावा आशीष तन्ना के पास से 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी बरामद हुआ। इससे पहले भी वह जुआ सट्टा खिलाते कई बार पकड़ा जा चुका है।
इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने भी आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते हुए जूना बिलासपुर देवासी लक्ष्मी रजक उर्फ आलू गुंडा को पकड़ा, जो मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आलू गुंडा के पास है 1400 रुपए नगद, मोबाइल और सट्टा पट्टी का स्क्रीनशॉट बरामद किया गया है।