
आलोक

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवम अल्पसंख्यक समाज के द्वारा रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर लगातार हो रहे जातिगत भेदभाव, शोषण एवं हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।इस धरना प्रदर्शन में राजस्थान के जालौर में बालक इंद्र मेघवाल हत्याकांड, धर्मपुरा का कांड, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला बठेना का मामला, छत्तीसगढ़ के बेबी सारथी हत्याकांड ग्राम पंचायत महम्मद में बेबी साहू के साथ अनाचार एवं निर्मम हत्या एवं महामंडलेश्वर यति नरसिम्हा नंद के द्वारा दिए गए संविधान विरोधी ,असंवैधानिक वक्तव्य के विरोध में विशाल धरना- प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया। गौरतलब है कि इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए जिन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश जाहिर किया जहां उन्होंने इस दिशा में गंभीरता से विचार करने की मांग भी सरकार से की।
