अब एटीआर में दहाड़ेगी सूरजपुर की आदमखोर बाघिन, इलाज के बाद घायल बाघिन को मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

शनिवार को मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघिन को छोड़ दिया गया। आपको याद दिला दे कि इसी आदमखोर बाघिन ने सूरजपुर जिले में दो युवकों और मवेशियों को अपना शिकार बनाया था। उस दौरान बाघिन भी घायल हो गई थी, जिसे इलाज के बाद शनिवार तड़के एटीआर में छोड़ा गया।


अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में छोड़ने से पहले बाघिन को रेडियो कॉलर लगाया गया है ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इस बाघिन ने 27 मार्च को सूरजपुर के कालामांजन इलाके में तीन युवकों पर हमला किया था, जिसके बाद अगले ही दिन 28 मार्च को उसे जंगल से रेस्क्यू किया गया ।अब करीब 1 महीने बाद उसके स्वस्थ होने पर उसे वापस जंगल में छोड़ा गया है। दावा किया जा रहा है इसके साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है । इससे पहले यहां 5 बाघ थे, जिसमें से 2 नर और 3 मादा थे। एक मादा बाघिन के आ जाने से यह संख्या 6 हो गई है। इधर जंगल में आदमखोर बाघिन के छोड़े जाने के बाद आसपास के गांव में भी दहशत है, हालांकि पिछले दिनों जारी आदेश के बाद अब अचानकमार जंगल से आम लोगों की आमद रफत पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!