बिलासपुर के पेट्रोल पंप संचालक के साथ ऑनलाइन ठगी, ग्राहक बनकर धोखे से ट्रांसफर करा लिए 72 हज़ार रुपये

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में पेट्रोल पंप संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। राजीव गांधी चौक निवासी राकेश तिवारी पेट्रोल पंप संचालक है। बुधवार रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उन्हें कहा कि वह अपनी गाड़ी उनके पेट्रोल पंप भिजवा रहा है, जिसमें डीजल डलवाने के नाम पर उनके खाते में ₹30,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति का फोन आया । उसने अब बताया कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और फिलहाल उसे डीजल नहीं डलवाना है। इसलिए जो ₹30000 उसने ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किए थे वह उन्हें वापस कर दे। जब राकेश तिवारी ने अपना खाता चेक किया तो उन्हें दिखा कि उनके खाते में ₹40000 भी शो कर रहा है।

जिसके बाद एक बार फिर उसी व्यक्ति का फोन आया, जिस ने बताया कि उसके नौकर ने धोखे से खाते में ₹40000 डाल दिए थे, उसे भी वापस कर दे। राकेश तिवारी को लगा कि पहले ₹30000 भेजे गए थे और फिर नौकर ने गलती से ₹40000 डाल दिए है। यानी उस व्यक्ति को कुल ₹70,000 देने हैं। इसलिए उन्होंने गूगल पे के माध्यम से ₹70,000 लौटा दिए, लेकिन कुछ देर में ही उन्हें पता चल गया कि उनके साथ ₹70000 की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है। उनके खाते से ₹72,913 कट गए थे। हालांकि उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए रात में ही खाते को होल्ड कर दिया था, जिस कारण से शायद उनके पैसे खाते में वापस आ जाए। इधर उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!