

बिलासपुर के सरकंडा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री भाष्यकार स्वामी श्री रामानुज भगवान जी के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामानुज भगवान का विधिवत पंचामृत अभिषेक के साथ सहस्त्रगिति का पाठ और तुलसी अर्चन व पूजन संपन्न किया किया गया

जिसमे मंदिर के समस्त अनुयायियों द्वारा श्री रामानुज भगवान के दिव्य झांकी के दर्शन के साथ भगवद प्रसाद वितरण किया गया ।।
जय श्री मन नारायण ।।