बिलासपुर पुलिस की ऑपरेशन निजात के तहत बड़ी कामयाबी, सब्जी में छुपा कर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में गांजा को पकड़ा, तो वही अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ाया

यूनुस मेमन

बेलगहना चौकी पुलिस ने 244 किलो 800 ग्राम गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजा की ही कीमत 24 लाख ₹48000 है। गाँजा का परिवहन करने वाले टाटा पिकअप को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में गांजा को सब्जियों में छुपा कर ले जाया जा रहा है। पिकअप के आने वाले संभावित रास्ते में मोबाइल चेकप्वाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। इधर चेकिंग की भनक पाकर आरोपी वाहन को रास्ते में पड़ने वाले जंगल में छोड़ कर भाग गया। रग्राम बरन के जंगल में पिकअप के होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में 7 बोरियों में मौजूद एक- 1 किलो के गांजा का पैकेट बरामद किया। प्रत्येक बोरी में 35-35 पैकेट भरा हुआ था, जिसका कुल वजन 244 किलो 800 ग्राम निकला ।पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ वाहन को जब्त कर लिया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।

इधर बिल्हा पुलिस ने बरतोरी बिल्हा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपी यादव के पास से 40 पाव देशी मदिरा जप्त किया है। 7.200 लीटर शराब की कीमत ₹3200 है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम हथनीकला पुल के पास शराब बेचने के आरोप में बुजुर्ग को गिरफ्तार किया।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने भी आरोपी बिनोरी डीह पचपेड़ी निवासी दीपक बंजारे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 45 पाव देसी मदिरा बरामद किया जिसकी कीमत ₹3600 है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी मोटरसाइकिल में शराब लेकर गुजर रहा था, पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी अभियान चलाकर एक्टिवा में शराब ले जा रहे आरोपी शिवा पटेल और निर्मल कुमार यादव को पकड़ कर उनके पास से 9 लीटर देसी प्लेन शराब बरामद किया, जिसकी कीमत ₹4000 है। दोनों आरोपी ग्राम धूमा सिरगिट्टी के रहने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस ने धूमा चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। इनके स्कूटी की डिक्की में 50 पाव देसी प्लेन शराब रखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!