

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने वाला आरोपी पकड़ा गया। खास बात यह है कि काफी समय से फरार आरोपी एक बार किसी और महिला के साथ मारपीट करते हुए पकड़ा गया। 31 दिसंबर 2022 की रात करीब 1:30 बजे सकरी में रहने वाली रितु मरकाम जब घर पर अकेली थी तो राहुल माखीजा और विक्की पांडे उसके घर में जबरन घुस गए और उसके साथ मारपीट करते हुए घर के सामान को तोड़ डाला। महिला ने मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामला थाने में दर्ज होते ही राहुल मखीजा और विक्की फरार हो गये। अब जब शांति नगर सकरी निवासी 24 वर्षीय राहुल मखीजा वापस आया तो उसने एक और अन्य महिला के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद वह पुलिस के हाथ लगा। मामले में उसका सहयोगी विक्की पांडे घटना के दिन से फरार है। महिला के घर में घुसकर घरेलू सामान तोड़फोड़ करने, मारपीट करने और जान से मारने के आरोप में 4 महीने बाद राहुल मखीजा को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ धारा 452 294 506 323 427 और 34 के तहत कार्यवाही की गई है।
