संजय गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि


ज़िला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में पूर्व सांसद, पांच सूत्रीय कार्यक्रम के प्रतिपादक , स्व संजय गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई और उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व संजय गांधीजी अपार संभावनाओं वाले ,युवा तुर्क नेता थे ,उनकी सोच और दृष्टिकोण दूरगामी परिणाम वाले थे ,किन्तु तत्कालीन विपक्ष सत्ता पाने के लिए सरकार के कार्यक्रमो का विरोध करना एक नियति बना लिया था,जिसका दुष्परिणाम आज देश बढ़ती जनसंख्या, नशा के गिरफ्त में युवा,जिससे समाज मे अपराध बढ़ रहे है , तेजी से वनों की कटाई हो रही है जिससे दूषित पर्यावरण का शिकार हो रही है जनता ,संजय गांधी के पांच सूत्रीय कार्यक्रम सफल हो जाते तो देश की तस्वीर कुछ और होती।
विजय पांडेय ने कहा भाजपा एक दस्तावेजी पार्टी है ,जो बड़े बड़े सिद्धान्त और आदर्श की बाते तो करती है पर व्यवहार और चरित्र में उसे स्वयं नही अपनाती है ,देश 9 वर्षो से उनके कथनी और करनी के तांडव से परेशान है ,महंगाई,बेरोजगारी, रेप,अपराध, सोने की चोरी,जलता हुआ मणिपुर जैसे ज्वलन्त समस्या खुद पैदा कर रहे है ।पर इस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई ध्यान नही है और न ही हल करने का प्रयास करता दिख रहा है।
संयोजक ज़फर अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे ,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू ने कहा स्व संजय गांधी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में युवाओ के प्रति लोक प्रिय हुए ,अमेठी से सांसद बने और अपनी सोच को धरातल पर उतारने का प्रयास किया ,संजय गांधी के कारण ही आज देश मे हर हाथ मे फोर व्हीलर है ,संजय गांधी ने कई कम्पनियो से हाथ मिलाया और भारत मे सस्ती कार बनाने की नींव रखी, संजय गांधी ने एक मजबूत और स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में पांच सूत्रीय कार्यक्रम लाया जिसमे नशा मुक्ति, परिवार नियोजन, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण,और दहेज उन्मूलन थे किंतु विपक्ष ने समाज मे अफवाह फैलाकर लोगो मे दहशत पैदा कर दिया और कार्यक्रम को असफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
संजय गांधी 23 जून का सफदरगंज दिल्ली में एयर क्रैश में असमय निधन हो गया ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फर अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, विनोद साहू, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप,ब्रजेश साहू, वीरेंद्र सारथी,राजेश शर्मा, करम गोरख,चन्द्रहास केशरवानी,मनोज शर्मा,राजेश ताम्रकार,गणेश रजक,हेमन्त दिघरस्कर,सत्येंद्र तिवारी,दिनेश सूर्यवंशी,सन्तोष गुप्ता,रामचन्द्र क्षत्री,विष्णु कौशल,दीपक रेचलवार,मोह अयूब,अनिल घोरे,दुर्देशी धनगर,मनोज सिंह,विजय दुबे,विष्णु तिवारी,इस्माइल,दीपक साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!