श्री श्री साई देवस्थानम का 7वा वार्षिक उत्सव 12 एवं 13 अप्रैल को, होंगे विविध आयोजन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री साई देवस्थानम की वार्षिक उत्सव 12 एवं 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है।
इस भव्य साई मंदिर के निर्माता स्व श्री एन मुरली,सीनियर टीटीई थे।
शिरडी से आ रहे साई मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित श्री चंद्रशेखर कुलकर्णी जी,श्री केशव जोशी जी,श्री योगेश तिवारी(मनकादाई) गुरुओं के संदिध मे पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
दोनो दिन सुबह बाबा साईनाथ जी की काकड़ आरती,अभिषेक पूजन से शुरू होकर विभिन्न पूजा एवं कार्यक्रम होगी।
दोनो दिन दोपहर एवं रात को भंडारा एवं महाभोग सभी भक्तो के लिए रखा गया है।
12 अप्रैल शाम 5 बजे बच्चो एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रखा गया है।शाम 7 बजे श्री शशिकांत मिश्रा जी द्वारा भजन संध्या रखा गया है।बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।13 अप्रैल को सुबह 10 बजे बच्चो के लिए रंगोली प्रतियोगिता रखा गया है।


3 बजे दोपहर बाबा साईनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो कि पावर हाउस से तोरवा गुरुनानक चौक से होकर धानमंडी से होते हुए वापस साई मंदिर की ओर जायेगी।
कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा तैयार करने के लिए सभी सदस्यों के साथ अंतिम बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित भक्त गण श्री एम एन मूर्ति जी, श्री अभय नारायण जी,श्री वासु रायकेश जी,श्री जी श्रीनिवास राव जी,श्री शिवा कश्यप जी,श्री प्रेम उपाध्याय जी,श्री भीमा पासी जी,श्री एन एस रेड्डी जी,श्री उमाशंकर सिंह जी,श्री एसएस राव नायडू जी,श्री सुमित सूत्रधार जी,श्री श्रीमति विद्या गुरुंग जी,श्रीमती गौरी जी,श्रीमती पटेल जी,श्रीमती पाल जी,श्री ढिल्ली राव जी,श्री सपन बिर्ले जी,श्री बुलन दास जी,श्री अजय दुबे जी,श्री बी गोपाल जी,श्री भानु जी,श्री प्रभात राउत जी,श्री डी सुरेश जी,श्री गोविंदा जी,श्री प्रकाश जायसवाल,श्री पी मोहन बाबू,श्री राजेश मुखर्जी जी,श्री सुदाम दास जी,श्री सुबरनो घोषाल,श्री अनिल धीवर श्रीमती मालती जी,श्रीमती लक्ष्मी जी,श्री विनोद जी, कु नेहा जी, कु सुरभि जी, कु ममता जी, कु शिविका जी, कु वंदना जी, कु अंजना जी,श्री रवि जी,श्री राम जी,श्री देव कश्यप जी,श्री विकास जी,श्री मुकेश राव जी आदि साई भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
22:18