मैत्री पथ संगठन द्वारा किया गया निशुल्क न्यूरोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन

शनिवार को “मैत्री पथ” संघठन के द्वारा एक दिवासिव निशुल्क न्यूरोपैथी चिकित्सा शिविर संघठन के कार्यालय सुपर मार्केट,अग्रसेन चौक मे आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री रमना मूर्ति,अध्यक्ष आंध्र समाज,श्री श्रीनिवास राव,सचिव आंध्र समाज,श्री एन वी राव,प्रिंसिपल आंध्र स्कूल,श्री मुकेश राव,अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवम संस्थापक साथी फाउंडेशन जी उपस्थित रहे।


आज की भाग दौड़ की जीवन शैली में हर व्यक्ति किसी न किसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहा है।आधुनिक चिकित्सा मे इन रोगों का इलाज तो है किंतु संपूर्ण समाधान नही है।
ऐसे मे व्यक्ति अपने स्वास्थ्य युक्त परेशानियों का समाधान ढूंढता है और इसी प्रकार की चिकत्सा पद्धति है न्यूरोपैथी
जिसने बिना दवा के गंभीर और जटिल परेशानियों का इलाज संभव है।यह चिक्तिसा पद्धति बहुत पुरानी है किंतु समय के अभाव मे गुप्त हो चुका है।इसे पुनर्जीवित करने का श्रेय स्व डॉक्टर लाजपत राय मेहरा जी को जाता है।
उन्ही के प्रयासों से चिकित्सा पद्धति अपने वर्तमान स्वरूप मे है।


अब इस चिकित्सा पद्धति प्रशिक्षित थेरेपिस्ट में जगह जगह अपनी सेवाए दे रहे है।
यह सौभाग्य का विषय है हमारे बिलासपुर मे श्री मुरली मनोहर प्रजापति वरिष्ठ न्यूरो थेरेपिस्ट छत्तीसगढ़ अपनी सेवाएं दे रहे है।
मैत्री पथ संघठन की ओर से इस एक दिवासीव न्यूरो थेरपी चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री मुरली मनोहर प्रजापति के नेतृत्व मे उनकी टीम में सफलता पूर्वक संचालित किया।इस शिविर में 55-60 लोगो ने शिविर का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मैत्री पथ संघठन की ओर से श्रीमती पी प्रमिला,श्रीमती रेखा आहूजा,श्रीमती अर्चना चौधरी,श्रीमती कल्पना गुप्ता,श्रीमती वी.रत्नलता,श्री पी चक्रदीप का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!