ब्रह्मा बाबा मंदिर में आयोजित उत्तराधिकारी यज्ञ में देश भर से जुटे संतों की उपस्थिति में महंत श्री राधेश्याम दास जी की नए उत्तराधिकारी के रूप में हुई नियुक्ति

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हेमू नगर स्थित श्री ब्रह्म बाबा मंदिर में उत्तराधिकारी यज्ञ का आयोजन किया गया। सनातन काल से निर्मित इस मंदिर का जीर्णोद्धार विक्रम संवत 2066 में किया गया था। वर्तमान में मंदिर के महंत श्री त्यागी प्रेम दास जी महाराज वयोवृद्ध हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी श्री राधेश्याम दास जी महाराज को सौंपने का निर्णय लिया। देश भर से जुटे संतों की उपस्थिति में षोडशोपचार मंत्रोचार के साथ विधि-विधान पूर्वक श्री राधेश्याम जी महाराज को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए उत्तराधिकारी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म बाबा मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। पूजन आरती के पश्चात यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
ब्रह्म बाबा मंदिर की जिम्मेदारी अब युवा कंधे पर है। बरसों से स्वामी प्रेम दास जी महाराज की संगत में रहे राधेश्याम श्याम दास जी उसी परंपरा को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मंदिर के उत्थान और बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस मंदिर को लेकर क्षेत्र में गहरी जन आस्था है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस पल के साक्षी बनने शनिवार को ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचे थे ।जिनका मानना है कि युवा महंत के आगमन से बेहतर अपेक्षाएं की जा सकती है।

उत्तराधिकारी यज्ञ अनुष्ठान में देश भर से संत महात्मा शामिल हुए, जिनका सेवा सत्कार किया गया । वहीं भंडारे में भी बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु भक्त शामिल हुए, जिन्हें प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। इस अवसर पर यहां महिला कीर्तन मंडली ने राम नाम संकीर्तन की प्रस्तुति दी।

आयोजन में आशीर्वाद देने पहुंचे ये संत- महात्मा

महंत सीताराम दास जी, बाबा कुटी, भाटापारा

महंत त्रिवेणी दास जी राम मंदिर खरसिया

महंत राम बालक दास जी लक्ष्मी नारायण मंदिर छुरी

महंत गोविंद दास जी नील माधव रायगढ़

महंत मिथिला शरण जी भुज बंधन तलाब रायगढ़

महंत जगन्नाथ जी राम मंदिर बाराद्वारा

महंत राजराजेश्वरी राम सुंदर दास जी दूधा धारी शिवरीनारायण एवं रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:17