श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव में भक्तों ने की मां सरस्वती रूप में देवी के दर्शन, कुमकुम पूजा में शामिल हुई 201 सुहागिनें, 11 भाग्यशाली विजेताओं को प्रदान किया गया मिक्सर ग्राइंडर


श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव के उर्दू स्कूल स्थित पण्डाल में मरी माई माता की स्थापना की गई, जिसके तहत् आज पांचवें दिन सुबह 9.00 बजे पूजा पण्डाल में 201 सुहागिन महिलाओं ने विधिवत कुमकुम पूजा में भाग लिया, जिनके लिए पूजा समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी ,सभी महिलाओं को मातारानी का श्रृंगार समान पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती शशि अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। तथा कुमकुम पूजा में उपस्थित महिलाओं को लाटरी के माध्यम से 11 भाग्यशाली महिलाओं को मिक्सी का वितरण किया गया। आज भक्तगणों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मरी माई माता को कच्ची हल्दी से निर्मित सरस्वती के रूप में बनाये गये मूर्ति के दर्शन किये। सरस्वती हिन्दू धर्म की प्रमुख वैदिक एवं पौराणिक देवियों में से हैं। सनातन धर्म शास्त्रों में दो सरस्वती का वर्णन आता है, एक ब्रह्मा पत्नी सरस्वती एवं एक ब्रह्मा पुत्री तथा विष्णु पत्नी सरस्वती। ब्रह्मा पत्नी सरस्वती मूल प्रकृति से उत्पन्न सतोगुण महाशक्ति एवं प्रमुख त्रिदेवियों में से एक है एवं विष्णु की पत्नी सरस्वती ब्रह्मा के जिव्हा से प्रकट होने के कारण ब्रह्मा की पुत्री मानी जाती है कई शास्त्रों में इन्हें मुरारी वल्लभा (विष्णु पत्नी) कहकर भी संबोधन किया गया है। धर्म शास्त्रों के अनुसार दोनों देवियाँ ही समान नाम स्वरूप, प्रकृति, शक्ति एवं ब्रह्मज्ञान-विद्या आदि की अधिष्ठात्री देवी मानी गई है इसलिए इनकी ध्यान आराधना में ज्यादा भेद नहीं बताया गया है।


आज के अभ्यागत महापौर श्री रामशरण यादव, पार्षद श्री अजय यादव,युवा नेता भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री निखिल केसरवानी , जिला युवा मोर्चा भाजपा जिला प्रभारी श्री दीपक सिंह ठाकुर,समाजसेवी श्री अभिषेक शर्मा जी रहे।
आज का भोग के रूप में खिचड़ी रेलवे ठेकेदार शुभम स्टील इण्डस्ट्रीज अकलतरा के द्वारा चढ़ाया गया, जिसे भक्तों को वितरित किया गया। प्रतिदिन की तरह आज भी माता को श्रीमती जी.कांता रत्नम के द्वारा 3 साड़ियां चढ़ाई गई थी एवं एस.के.ज्वलेर्स राजकिशोरनगर के द्वारा चांदी का सिक्का चढ़ाया गया, जिसमें से 3 साड़ी व 3 चांदी के सिक्के को लाटरी के माध्यम से श्रीमती के.पद्मा, श्रीमती साईंसा बैन, श्रीमती विष्णु नायर को प्रदान किया गया।


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव, एन.मनोहर राव, प्रकाश यादव, पी.अन्नम नायडू, आयोजन समिति ई.ईश्वर राव, मधुसुदन राव, सहा.आयोजन सचिव विजय सिंह ठाकुर, के.गोविंद राव, अजय यादव, कोटा रामा राव, जे.गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के.कृष्णा राव, वाई.अप्पा राव, जी.श्रीनिवास राव, के.रवि कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह, एस.मुकेश राव, बी.वेंकट रमना, एम.रामलू, डब्बू राव, एस.बाबजी राव, गंगा राजू, आर.राजेश्वर राव, वी.राघवेन्द्र राव, चि.सुरेश कुमार, के.रामाराव, एम.सूर्यनारायणा, के.रवि, अशोक साहू, संदीप दास, सुनील उपाध्याय, जगन्नाथ राजू, वी.श्रीनिवास राव, बी.गौरीशंकर, योगेश यादव, बापी डे, नितेश गेडाम, राहुल सिंह, मुकेश राव, देवाशीष दत्ता, ओम प्रकाश सूर्या,आदर्श बेरिया, के.वी.प्रसाद राव सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
22:18