

अखिल भारतीय गौसेवा समिति वृंदावन के परम् गौसेवक गौवत्स श्री राधामोहन स्वामी जी महाराज जी अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे
यहां भारतीय गौक्रांति मंच बिलासपुर के गौसेवकों ने महाराज जी का आत्मीय स्वागत किया। महाराज जी बिलासपुर स्थिति गौसेवा धाम पधारे जहां बीमार एक्सिडेंट गौवंश कि सेवा देख कहा, धन्य है वो मां जिनके पुत्र गौसेवा से दिन रात तत्पर हैं।
बेजुबानों कि दर्द जो समझ उसे ही इंसान कहते हैं महाराज जी ने कहा आज मैं पहली बात बिलासपुर गौसेवा धाम आया यह धरती का वह स्वर्ग है जहां नित्य गौवंश कि निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है ।

रोड एक्सिडेंट में घायल नन्दी को भी यहां ऐसे रख कर सेवा दे रहे हैं मानो घर का कोई सदस्य ही हो। सभी शहर वासियों को बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवकों से जुड़ कर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए धन अगर सेवा में लग जाऐ तो वहां पवित्र हो जाता है गौसेवक अपना सर्वस्व गौमाता को ही मानते हैं अक्षय तृतीया पर जो व्यक्ति गौमाता को हरा चारा , चना , भूसा ,दाना, सत्तू खिलाता है उसे अक्षय पुण्य कि प्राप्ति होती है ।

वृन्दावन से पधारे गौवत्स महाराज जी ने गौमाता को गुड़ खिला कर मंगल आरती उतारी इस अवसर पर मुख्य रूप से विपुल शर्मा जी, गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी, शत्रुघन कृष्ण दास, शुभम् शुक्ला, आदर्श शर्मा, अनिमेष सोनी, आशीष यादव, शिवांश पांडे, सहित अन्य गौसेवक उपस्थित थे

