मो नासीर
मंगलवार को पारूल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित जनदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनवाई के लिये कार्यालय में उपस्थित हुये 16 शिकायतकर्ताओं की शिकायतें समक्ष में सुनी गईं तथा शिकायतों का निराकरण किया गया।
आवेदिका श्रीमती शीला हिरवानी, निवासी सिंधी कालोनी बिलासपुर के द्वारा अति. प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर से जारी उसके पति गुरूदास मल हिरवानी अकोला महाराष्ट्र के लिये जारी गिरफ्तारी वारंट टीम भेजकर तामील कराने का अनुरोध किया गया । इस संबंध में माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त होने पर विशेष प्रयास कर तामीली हेतु आवेदिका को आश्वस्त किया गया ।
आवेदिका पांचो बाई पति साहेब लाल, ग्राम थेम्हापुर, मस्तुरी के द्वारा ग्राम सेंदरी में आबादी पट्टायुक्त जमीन एवं मकान बिना किसी सूचना के सरपंच द्वारा तोड़े जाने की शिकायत की गई है । आवेदिका की शिकायत की जांच कर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोनी को निर्देशित किया गया है ।
आवेदक सदन कुमार बनर्जी, राजकिशोर नगर, बिलासपुर के द्वारा थाना तारबाहर में दर्ज अपराध क्रमंाक 222/21 धारा 420 के प्रकरण में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया । आवेदक की शिकायत पर नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन, बिलासपुर को माह फरवरी के अंत तक टीम रवाना कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये ।
आवेदक प्रेम प्रकाश तिवारी, भेड़ीमुड़ा रतनपुर के द्वारा श्रीह विजय कुमार तिवारी की ईलाज में लापरवाही से मृत्यु के संबंध में चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जा रही जांच शीघ्र कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर को शीघ्र जांच पूर्ण करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है ।
आवेदिका गीता बाई, देवनंदन नगर, फेस-2 बैमा नगोई मेन रोड, बिलासपुर में विश्वास टेलर के संचालक राज कुमार विश्वकर्मा के द्वारा गुण्डागदी करने व दुकान खाली नहीं करने की शिकायत की गई है । शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सरकण्डा को निर्देशित किया गया है ।
आवेदक पवन गोयल, करबला रोड, बिलासपुर के द्वारा पुरूषोत्तम वर्मा एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा मकान विक्रय का अनुबंध कर ठगी करने की शिकायत पर थाना प्रभारी सिविल लाईन, बिलासपुर को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
आवेदक अशोक मरावी, निवासी ग्राम नेवरा थाना कोटा के द्वारा जमीन का पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं कराने की शिकायत की गई है । शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोटा को निर्देशित किया गया है ।
आवेदक महेन्द्र सोनी एवं यतीन्द्र नाथ मिश्रा निवासी सरकण्डा के द्वारा थाना तारबाहर के अप.क्र. 240/21 धारा 420 भा.दं.वि. एवं थाना तोरवा के अप.क्र. 05/2022 धारा 420 भा.दं.वि. के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र करवाने अनुरोध किया गया है । इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी तोरवा को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये ।
आवेदक गोलु यादव, बंधवापारा, सरकण्डा के द्वारा लाल यादव के साथ हुये मारपीट में थाना सरकण्डा से अप.क्र. 1141/2021 में सामान्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने की शिकायत की गई है । थाना प्रभारी सरकण्डा को प्रकरण की डायरी सहित उपस्थित होकर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिय गये हैं ।
आवेदिका सुमन दुबे, नेहरू चैक स्टेट बैंक शाखा के खाते से सोलह हजार रूपये निकाल लिये जाने की शिकायत की गई है । इस संबंध में थाना प्रभारी सिविल लाईन, बिलासपुर को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्दश दिये गये ।
आवेदिका सत कुमारी बंजारे, मीनी बस्ती जरहाभाठा के द्वारा थाना सिविल लाईन, बिलासपुर में उसकी रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अप.क्र. 771/2020 के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है । थाना प्रभारी, सिविल लाईन से दूरभाष पर जानकारी ली गई एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
आवेदिका लक्ष्मीन बाई पति कुंवर लाल बर्मन, निवासी आवासपारा नगोई के द्वारा उसके साथ दिनांक 22.02.22 को जयधन, जितेन्द्र एवं इतवारी व अन्य परिजन के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । तत्संबंध में थाना प्रभारी सरकण्डा को मुलाहिजा प्रतिवेदन के आधार पर आवेदिका की रिपोर्ट तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
आवेदक रामशंकर मिश्रा, हेमू नगर, बिलासपुर एवं आवेदिका श्रुती साहू के द्वारा सहारा के एमआईएस ब्यान का पैसा नहीं देने व मैम्योरिटी का भुगतान नहीं करने की शिकायत करते हुये मदद करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है । थाना प्रभारी तारबाहर को आवेदन पत्र प्रेषित कर सहारा प्रबंधक से संपर्क कर मदद हेतु निर्देशित किया गया है ।
आवेदक रीश कुमार अवस्थी के द्वारा उसकी सायकल को मोपड के द्वारा क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की गई है । थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, बिलासपुर को इस संबंध में जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।