थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात कार्यवाही जारी अलग अलग स्थानो से अवैध गांजा व कच्ची महुआ शराब पर कार्यवाही ।

युनुस मेनन रतनपुर,,,,


जप्त मश्रूका
कच्ची महुआ शराब 20-20 लीटर वाली 05 प्लास्टिक डिब्बा में भरा 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रू.
मादक पदार्थ गांजा 1.500 कि.ग्राम कीमती 15000 रू
नगदी रकम 100 रू

गिरफतार आरोपी
1 भावन सिंह खैरवार पिता श्री भोकवा सिंह उम्र 53 साल साकिन खुटाघाट थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 (आबकारी)
2 दुर्गा प्रसाद कमलसेन पिता श्री सुरेश कुमार कमलसेन उम्र 32 साल साकिन ग्राम रानीगांव मिलन चौक के पास थाना रतनपुर (गांजा)



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह जिला बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बजार-हाट आदि स्थानो में गांव गांव में जाकर नशा के विरूद्ध आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं , कि जागरूक का असर ग्रामवासी के द्वारा भी पुलिस की इस जागरूक कार्यवाही का हिस्सा बन रही हैं तथा अपने आस पास में हो रहे अवैध नशे के कारोबार को पुलिस तक सूचना मिल रहा हैं तथा पुलिस द्वारा जनता का भरोषा बरकरार रखते हुये प्राप्त सूचना पर त्वरित तस्दीक कराया जा रहा हैं कि थाना रतनपुर क्षेत्र में आज दिनांक 20.04.2023 के अवैध नशा संचालन की सूचना दो अलग अलग स्थान पर शराब और मादक पदार्थ गांजा की सूचना प्राप्त कि थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के द्वारा ग्राम खुटाघाट निवासी भावन सिंह खैरवार अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब रखा है तथा उसे कंही बाहर आर्डर में बिक्री करने की सूचना पर त्वरित थाना से प्रधान आर प्रवीण कुमार पांडेय के हमराह में टीम को खुटाघाट रवाना किया जंहा प्रआर आरक्षक के द्वारा टीम के साथ ग्राम खुटाघाट में भावन सिंह खैरवार के घर को घेराबंदी कर दबिश दिया जो मौके पर एक व्यक्ति मिला पूछताछ पर अपना नाम भावन सिंह खैरवार बताया घर में कच्ची महुआ शराब की गंध आ रही थी जो पूछताछ तलासी पर 20-20 लीटर वाली प्लास्टिक जेरिकेन 05 डिब्बा सभी में कच्ची महुआ शराब भरा हुआ था पाया गया पूछताछ पर आर्डर पर बिक्री हेतु बनाना बताया जो कोई कागजात नही पेस किया भावन सिंह के विरूद्ध धारा 34(2) आबकाराी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया हैें ।


आज दिनांक 20.04.2023 को ही एक और सूचना मादक पदार्थ बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुआ थाना प्रभारी द्वारा त्वरित सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के टीम को ग्राम रानीगांव रवाना किया सउनि मरकाम द्वारा टीम के साथ जाकर प्राप्त सूचना अनुसार रानीगांव चौक के पास घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को हाथ में कुछ समान बंधा गठरी को संदेह के आधार पर तलब कर पूछताछ किया तथा 1.500कि.ग्रा गांजा मौके पर उक्त व्यक्ति से मिला पूछताछ पर अपना नाम दुर्गा प्रसाद कमलसेन निवासी ग्राम रानीगांव का होना बताया जो ग्राहक बिक्री के लिये गांजा को रखना रखना बताया जिसके कब्जे से 100 रू बिक्री रकम को मौके पर एनडीपीएस की कार्यवाही जप्ती गिरफतारी विधिवित कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेस किया गया । थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान जारी हैं ।नशै के अवैध व्यापारियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!