रेसुब बिलासपुर एवं शारेपु बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ने के संबंध में ।प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर बीएस तोमर के निर्देशन में मुखबीर सूचना पर रेसुब पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी, टास्क टीम-1 से उनि कुलदीप सिंह व बल सदस्य तथा शारेपु बिलासपुर द्वारा बिलासपुर स्टेशन पीएफ 01 फुट ओवर ब्रिज के सामने कू कंट्रोल आफिस के पास चेकिंग के दौरान बिलासपुर से अकलतरा जाने के लिये गाड़ी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत मे एक सचिन लिखा हुआ पीले कलर के हैंडबेग मे भारी सामान रखे होने के संदेह पर पूछताछ किया जिस दौरान उसने अपना नाम व पता निशार अली पिता स्व. युसूफ अली उम्र 27 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा थाना-सिरगिट्टी जिला-बिलासपुर (छग) बताया जिसके कब्जे मे रखे बैग को खुलवाकर चेक करने पर उसमे 30 नग बोतल देशी शराब (प्लेन-180 मि.ली. का) पाया गया जिसके संबंध में वैध अधिकार पत्र की मांग करने पर किसी भी प्रकार का वैध अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। उक्त देशी शराब कुल कीमत 2400/- रू को बरामद कर माल मुजरिम के साथ सही सलामत जीआरपी बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जहां उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध कमांक 43 / 2023 दिनांक 20.04.2023 दर्ज किया गया एवं आज दिनांक को उक्त व्यक्ति को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी को न्यायिक रिमांड के तहत जेल दाखिल किया गया।