युनुस मेनन रतनपुर,,,
थाना कोटा में लूट के 2 प्रकरणों के 6 आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लूट के नगदी रकम कुल 34520 ₹ एवं 01 मोबाइल जप्त ।
विवरण –
प्रथम प्रकरण – प्रार्थी मनोज कुमार सूर्यवंशी पिता रमेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 21 साल साकिन भाटापारा थाना सीपत थाना कोटा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19.04.2023 को मैं , जगदेव प्रसाद व उसके अन्य 4-5 साथियों को लेकर सीपत से पेंड्री रिश्तेदारी में लेकर गये थे और वहां से रात में वापस साथ लेकर जा रहे थे कि करीबन 10:25 बजे जैसे ही ग्राम बेलटुकरी और चनाडोंगरी के पास पहुंचे की दो मोटरसाइकिल में 5-6 लोग मिलकर ऑटो को रोककर और लोहे के राड से मेरे बांया पीठ के पास मारपीट कर चोट पहुंचाए तथा ऑटो में सवार जगदेव प्रसाद सूर्यवंशी को डरा धमका कर पेंट के पाकिट में रखे ₹20400 लूट लिए और ऑटो का शीशे को तोड़ दिए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा प्रकरण – रामेश्वर प्रसाद बघेल पिता कार्तिक राम उम्र 45 साल साकिन चनाडोंगरी थाना तखतपुर जो ग्राम पंचायत चनाडोंगरी सरपंच है कि दिनांक 19.04.2023 को दर्शनलाल खांडे, बरसाती लाल मेरे साथ परसदा गए थै, वहां से रात में गनियारी- बेलटुकरी होते हुए अपने गांव चनाडोंगरी जा रहे थे कि जैसे ही ग्राम बिलटुकरी मोड़ चनाडोंगरी रोड के पास करीबन 22:35 बजे पहुंचे थे कि वहां पर 04-05 अज्ञात व्यक्ति दो मोटरसाइकिल में खड़े थे मुझे और मेरे साथियों को रोक लिए और हाथ में चाकू जैसे लोहे का राड रखे थे जिससे मुझे तथा दर्शन लाल खांडे को राड से मारपीट किए और डरा धमका कर पेंट के पॉकेट में रखा 14120 रुपए को जबरन लूट लिए तथा बरसाती लाल के सैमसंग की पैड मोबाइल को भी लूट लिये है, मारपीट से मेरे बाएं हाथ की उंगली तथा बांये पसली में चोट लगा है तथा दर्शन लाल खांडे के दाहिने पैर के घुटने पर चोट लगा है रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
रिपोर्ट पर उक्त घटना के संबंध में तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह को अवगत कराकर मामले में त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा श्री उत्तम साहू के नेतृत्व में घटना के दरमियानी रात ही कोटा पुलिस टीम द्वारा ग्राम गनियारी व आसपास क्षेत्र में घेराबंदी किया गया। प्रार्थी के निशानदेही व मुखबिर के सूचना पर उक्त दोनों मामलों के 6 संदेहियों से पूछताछ किया गया। उक्त संदेहियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व लूट के 20400 रुपए , 14120 रुपए कुल 34520 रुपए व 01 मोबाइल पेश करने पर वजह सबूत के आधार पर उक्त विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर विधिवत् कार्रवाई की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाहीयों में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उनि हेतराम सिदार, श्यामलाल गढ़ेवाल, सउनि चंदन कोराम, प्र.आर. नीलाकर सेठ, आरक्षक भोप साहू, मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास, आशीष वस्त्रकार, श्याम लाल सोनवानी, का सराहनीय योगदान है।