

बिलासपुर नेशनल हाईवे के किनारे झाड़ियां में एक युवक की लाश मिली है। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पास ही पड़ी हुई थी, जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया होगा जिससे युवक बाइक से छिटक कर दूर झाड़ियो में गिर पड़ा।

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है । पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश बिलासपुर- मस्तूरी नेशनल हाईवे किनारे झाड़ियों में पड़ी हुई है । पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बाइक क्रमांक सीजी 07 cm 6136 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है। वहीं पास में ही युवक की लाश झाड़ियां में मिली। आशंका है कि दुर्घटना की वजह से युवक की मौत हुई है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है, वहीं मृतक की पहचान ढूंढी जा रही है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जाएगी, इसके बाद पुख्ता जानकारी मिलेगी।
