श्री श्री श्री मां मरी माई पूजा उत्सव में बुधवार को भक्तों ने किया मां के मनसा देवी स्वरूप के दर्शन, प्रतिदिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु


श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव के उर्दू स्कूल स्थित पण्डाल में मरी माई माता की स्थापना की गई, जिसके तहत् आज तीसरे दिन मरी माई माता को माँ बंशा देवी के रूप में श्रृंगार किया गया, भक्तगणों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मरी माई माता को कच्ची हल्दी से माँ मनसा देवी के रूप में बनाये गये मूर्ति के दर्शन किये। मनसा देवी को भगवान शिव और माता पार्वती की सबसे छोटी पुत्री माना जाता है । इनका प्रादुर्भाव मस्तक से हुआ है इस कारण इनका नाम मनसा पड़ा। महाभारत के अनुसार इनका वास्तविक नाम जरत्कारु है और इनके समान नाम वाले पति महर्षि जरत्कारु तथा पुत्र आस्तिक जी हैं। कच्ची हल्दी को उपस्थित भक्तगणों को वितरित किया गया तथा आज का प्रसाद पूजा समिति के द्वारा वितरित की गई। माता को श्रीमती जी.कांता रत्नम के द्वारा 3 साड़ियां चढ़ाई गई थी, जिसे लाटरी के माध्यम उर्वशी राजपूत, एम.रजनी, ममता पासी को प्रदान किया गया।


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव, एन.मनोहर राव, प्रकाश यादव, पी.अन्नम नायडू, आयोजन समिति ई.ईश्वर राव, मधुसुदन राव, सहा.आयोजन सचिव विजय सिंह ठाकुर, के.गोविंद राव, अजय यादव, कोटा रामा राव, जे.गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के.कृष्णा राव, वाई.अप्पा राव, जी.श्रीनिवास राव, के.रवि कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह, एस.मुकेश राव, बी.वेंकट रमना, एम.रामलू, डब्बू राव, एस.बाबजी राव, गंगा राजू, आर.राजेश्वर राव, वी.राघवेन्द्र राव, चि.सुरेश कुमार, के.रामाराव, एम.सूर्यनारायणा, के.रवि, अशोक साहू, संदीप दास, सुनील उपाध्याय, जगन्नाथ राजू, वी.श्रीनिवास राव, बी.गौरीशंकर, योगेश यादव, बापी डे, नितेश गेडाम, सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।
उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!