जागृति मंच पखांजूर ने मनाया महान क्रांतिकारी चंन्द्र शेखर आजाद का शहादत दिवस

पाखंजुर। बिप्लब कुण्डू
 जागृति मंच पखांजूर जिला कांकेर उ.ब .( छःग )ने महान क्रांतिकारी चंन्द्र शेखर आजाद का शाहदत दिवस के उपलक्ष्य में पी व्ही 127 में कार्यक्रम किया है । चन्द्रशेखर आजाद का छाया चित्र पर माल्यार्पण के पी बैद ने किया हैं।शिक्षक बगेल,के पी बैद जागृति मंच सचिव निबास अधिकारी ने कहां हैं कि जिन्दगी जिंदा दिली का नाम है ।आजाद पराधीन भारत का आजाद थे आजाद रहे हमेशा आजाद ही रहेंगे ।चंद्रशेखर आजाद देश में क्रांतिकारी समाजवादी  बीचार को अवाम के कोने कोने तक ले गये थें ।उन्होंने एक एसे देश का  सपना देखा था ।जांहां पर किसी प्रकारका शोषण ना हो ।शोषण विहीन एक अवाम निर्माण कार्य में अपनी बलिदान दिया हैं  संगठन का नाम हिन्दुस्तान सोशालिस्ट रिपाब्लिक  एसोसिएशन  रखा। आजाद संगठन का कमण्डर इन चिफ थे। चन्द्रशेखर आजाद का क्रांतिकारी गतिविधियों को एवं वतन आजादी का हौसला को अंग्रेज साम्राज्यवादी शासन कभी कम नहीं कर पायें हैं। उनके जितने क्रांतिकारी साथियों को फांसी दिया उनपर अत्याचार किया उतना निपुणता,निडर  रह कर  अवाम में क्रांति का मशाल जलाते गये और देश आजादी कि जंग में शहीद हो गई हैं।उनके यह संघर्ष आज भी अवाम के दिल में जिंदा हैं।  समस्त शोषित लोगों को अन्याय के खिलाफ आन्दोलन एवं अपनी हक पर आवाज बुलंद करने का प्रेरणा चन्द्रशेखर आजाद देते रहे है रहेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षक चित्त मजूमदार, मिताली  हालदार ,जागृति मंच उपाध्यक्ष एवं किसान खेत मजदूर संगठन उपाध्यक्ष अनिमेष विश्वास ,शिक्षक शिक्षिकाएं  अपनि भागिदारि प्रतक्ष अप्रत्यक्ष रुप से  कार्यक्रम करने में प्रयासरत हैं एवं जागृत मंच के सदस्य ,छात्र -छात्राओं  के साथ आम जनता  क्रांतिकारी बिचार फैलाने हमेशा तत्पर हैं ।

के पी बघेल ,के आर मजूमदार, के.सि .दे,बी. एस बघेल,भनसिंह  बघेल,जोगेन मजूमदार आदी शिक्षक – शिक्षिकाएं ,छात्र छात्राएं राजेश,महेश,शिल्पा, दीपा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!