
पाखंजुर
दुर्गकोंदल परिवहन संघ के उपाध्यक्ष रमेश गावड़े की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।
भानूप्रतापपुर के हाहालददी में दुर्गुकोंदल परिवहन संघ के उपाध्यक्ष रमेश गावड़े को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी नक्सलियों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। श्री गावड़े 29 फरवरी दोपहर मे अपने गांव का हाहालददी से। अपने मोपेड गाड़ी से बच्चों के साथ दुर्गुकोंदल मेला जाने के लिए निकल रहे थे इसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें घर के सामने ही घेर लिए और गोली मार दी और मौके से जंगल की ओर फरार हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुर्गुकोंदल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उनके सिर , छाती में गोली लगी है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है।
