

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का परिचय ओम नगर जरहाभाठा निवासी लक्ष्मण मानिकपुरी से हुई थी। दोनों स्वजाति थे इसलिए दोनों के बीच करीबी बढ़ती गई। लक्ष्मण ने युवती को भरोसा दिलाया कि दोनों बहुत जल्दी शादी कर लेंगे। इसी भरोसे पर उसने एक दिन उस युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद तो यह रोज की बात हो गई। हम जल्द ही पति-पत्नी होने वाले हैं, कह के लक्ष्मण मानिकपुरी लगातार युवती के साथ संबंध बनाता रहा । शादी के झांसे में आकर युवती भी मना नहीं कर पाई ।बहुत समय तक ऐसा ही चलता रहा ।फिर जब महिला ने लक्ष्मण मानिकपुरी से शादी के लिए कहा तो वह साफ मुकर गया, जिसके बाद युवती ने उसकी शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी लक्ष्मण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
