उसलापुर ओवरब्रिज के पास स्कूटी सवारों की मारपीट, रुपए और सामान लूटकर फरार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर ओवरब्रिज के पास मंगलवार देर शाम चार स्कूटी सवार युवकों ने एक युवक को मारपीट कर लूट लिया। आरोपियों ने नशे की हालत में गलत दिशा से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारने की नौबत ला दी। रोक-टोक करने पर उन्होंने युवक से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।

सकरी निवासी देवेश दुबे ऑफिस से घर लौट रहे थे, तभी स्कूटी (सीजी 10 एवी 1761) में सवार चार युवक गलत दिशा से आए। देवेश के टोका-टाकी करते ही युवक आगबबूला हो गए। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फट गए और नाक, चेहरा, पीठ व बांह में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उनसे 4100 रुपए, मोबाइल चार्जर और ईयरबड भी छीन लिए।

मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं। पुलिस फरार युवकों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!