
यूनुस मेमन

शनिवार को बेलगहना शराब भट्टी के पास दारसागर कोटा में रहने वाला शालू खान उर्फ इसराइल अंसारी ने कृष्णपाल पटेल से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। कृष्णपाल द्वारा पैसे नहीं देने पर वह गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । इतना ही नहीं गुस्से में शालू खान ने बीयर की बोतल से कृष्णपाल के सर पर वार कर दिया। इसकी रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मूलतः पंडरा पथरा चौकी बेलगहना निवासी 19 वर्षीय शालू खान उर्फ इसराइल अंसारी को पुलिस ने धारा 294 506 323 327 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
