साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, मुंबई के साइबर एक्सपर्ट दे रहे हैं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण

आई जी कार्यालय के पास स्थित प्रार्थना सदन में तीन दिनों के लिए मुंबई से आये साइबर एक्सपर्ट द्वारा बिलासपुर में बिलासपुर पॉलिस के अधिकारिओ व पुलिस स्टाफ के लिए आयोजित किया गया

पोलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रथम दिवस उद्घाटन किया गया

पुलिस अधीक्षक स्वयं पुरे समय उपस्थित रहकर बिलासपुर पुलिस के सभी उपस्थित स्टाफ को शीघ्र साइबर क्राइम डिटेक्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए गंभीरता से साइबर केसेस की अन्वेषण करने को रेखांकित किया.
साइबर एक्सपर्ट ने otp scam, kyc scam, metrimonial scam, banking scam, loan scam, olx scam, जैसे सभी साइबर स्कैम के बारे में व्यावहारिक व सैधातिक जानकारी प्रदान किया,

सभी साइबर स्कैम होने पर किस तरह से पीड़ित से जानकारी लेना है,आरोपी तक़ कैसे शीघ्र पहुंच सकते है,इसकी भी जानकारी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!