

देश में कोरोना महामारी की बढ़ती आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड़ पर है।केंद्र सरकार ने उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों और कोरोना प्रोटोकाल को परखने के लिए देशभर के शासकीय अस्पतालों में माकड्रिल करने का निर्देश दिया है।जिसके तहत संभागीय कोविड जिला अस्पताल में सीएमएचओ के मार्गदर्शन में आज माकड्रिल किया गया।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंता में है। लगातार मिल रहे नए पॉजिटिव केस के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी ने बीते दिनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में मनसुख मंडाविया ने कोविड 19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रोग्रेस को रिव्यु किया।बैठक में खास बात यह है कि अभी भी मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया है, वही राज्यों से कहा गया है कि कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर ध्यान दे। जिसके मद्देनजर जीवनदायिनी चिकित्सकीय उपकरणों को चलाने के साथ कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल का पालन करने का अभ्यास कराया गया।इस दौरान सीएमएचओ, सिविल सर्जन,अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
