

सिविल लाइन पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ा तो वहीं चकरभाठा पुलिस ने भी ऐसे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 13 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख 70 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा निवासी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान ने ललित केसरवानी, अभिरूप मंडल, रजनी केसरवानी के साथ मिलकर रुद्र कुमार कौशिक और अन्य 12 लोगों को नौकरी लगने का झांसा देकर उनसे 54 लाख 70000 रुपए ले लिए, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगे और ना ही पैसे लौटाये। इसके बाद 27 अगस्त 2023 को चकरभाठा थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया। आरोप दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मामले का एक आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट में आया हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
