

देवरीखुर्द अटल आवास में रहने वाले बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। यहां तक की घर में लगे एलईडी टीवी, कुर्सी आदि को भी तोड़ फोड़ दिया था। 17 फरवरी को मोहल्ले के ही चेतन नाग आदि ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। नए थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेतन नाग को गिरफ्तार कर लिया है। चेतन नाग की पुलिस को काफी वक्त से तलाश थी।

महमंद बाईपास रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। महमंद बाईपास रोड के पास लाल खदान निवासी मोहम्मद अफ़ज़ल आने-जाने वाले वाहनों से डीजल चोरी कर उसे अपनी दुकान के माध्यम से बेचा करता था। इसकी सूचना तोरवा पुलिस को मिली । रेड कार्यवाही करने पर उसके कब्जे से 25 लीटर डीजल बरामद हुआ। जिसकी कीमत ₹2400 है। डीजल चोरी करने के आरोप में लाल खदान महमंद बाजार के पास रहने वाले मोहम्मद अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
