
आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। युवक देर रात घर लौट रहा था।

मोपका के राधा विहार कॉलोनी में रहने वाला 22 वर्षीय सोमेश्वर शर्मा प्राइवेट जॉब करता था। रविवार- सोमवार की रात वह किसी काम से निकला था। रात करीब 12:30 बजे वह अपने बाइक से घर लौट रहा था। जब वह अशोक नगर चौक स्थित आर के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवार खून से लथपथ बेहोश युवक को अपोलो पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

