नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिव अलका लांबा से की भेट,
किसी भी वर्ग को उपेक्षित नहीं रखा मुख्यमंत्री बघेल ने, संगठन में 50 फीसदी आरक्षण देकर कांग्रेस ने बढ़ाया नारी का मान : रत्नावली

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अलका लंबा सौजन्य भेंट कर तिरंगा गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में गढ़े जा रहे विकास के आयामों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के लोगों के जीवन और उनकी माली हालत में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्या – क्या जतन किए हैं।
हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल और अलका लांबा के बीच अनेक मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। प्रखर वक्ता सुश्री लांबा सुश्री कौशल की वक्तव्य शैली और व्यवहार कुशलता से काफी प्रभावित नजर आईं और उन्हें सराहा भी। रत्नावली ने कांग्रेस के रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्गों, अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए पार्टी संगठन में पचास फीसदी पद आरक्षित करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह फैसला हम महिलाओं का सम्मान बढ़ाने वाला साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बिना रुके, बिना थके प्रदेश की जनता के हित में लगातार काम करते रहने की क्षमता के कारण छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार हो जाने की जानकारी अलका लांबा को दी। यह सुनकर सुश्री लांबा खुश हो उठीं। उन्होंने कहा कि श्री बघेल को मैं बहुत करीब से जानती हूं, उनकी कर्मठता की कोई सानी नहीं है। वे सूबे की आवाम की भलाई के लिए तो हमेशा फिक्रमंद रहते ही हैं, पार्टी संगठन की मजबूती के लिए भी लगातार काम करते रहते हैं। रत्नावली ने उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम जनता, गरीबों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति के लोगों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, श्रमिकों, किसानों, छोटे व्यापारियों, लघु उद्यमियों, वनवासियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों ( आशा वर्कर ), कोटवारों, ग्राम पटेलों आदि की भलाई के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सुश्री कौशल ने उन्हें बताया कि हाल ही में पेश राज्य के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, कोटवारों, पटेलों के मानदेय एवं बेरोजगारी भत्ता में सम्मानजनक वृद्धि की गई है। इसके चलते इन अशासकीय सेवकों में उल्लास का माहौल है। राज्य के शासकीय कर्मकारियों को सम्मानजनक वेतन एवं दीगर सुविधाएं दी जा रही हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त व अति रियायती दरों पर चावल, गेहूं, चना, अमृत नमक आदि प्रदाय किए जा रहे हैं। गरीबों व मजदूर परिवारों को रोजगार गारंटी योजना तथा राज्य शासन की अन्य योजनाओं के तहत भरपूर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जलाशय व बांध बनवाकर सिंचाई संसाधन बढ़ाए गए हैं, किसानों की उपज को ऊंची दरों पर खरीदने, उन्हें बोनस देने, समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध कराने के इंतजाम किए गए हैं। प्राकृतिक और परम्परागत कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा। रत्नावली कौशल ने सुश्री लांबा को जानकारी दी कि महिलाओं को स्व सहायता समूहों से जोड़कर स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। नारी सशक्तिकरण के मामले में छत्तीसगढ़ ऊंचे पायदान पर पहुंच चुका है। महिला अत्याचार की घटनाएं राज्य में थम सी गई हैं। अपराधों, अवैध कारोबारों और नक्सली घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने में हमारी सरकार बहुत ही कामयाब साबित हुई है। सुश्री कौशल ने कहा कि राज्य में दलितों, आदिवासियों, वनवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री की सतत मेहनत के बूते आज छत्तीसगढ़ खुशहाल राज्य बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!