

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल तक भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के देश में सबसे अधिक विधायक, सांसद, राज्य में सरकारें एवं केन्द्र में लगातार दुसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है। यह वर्ग माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने मसीहा के रूप में देखता है। हम सबको यह गर्व है कि पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है एवं 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ.साहब भीमराम अम्बेडकर जी की जन्म जयंती है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना से बिलासपुर जिले में पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर जी की जन्म जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 6 अप्रैल स्थापना दिवस के दिन प्रातः 9 बजे से सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के निवास पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा। सभी बूथ, मंडल एवं जिला कार्यालयों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें कार्यकर्ता के साथ समाज के प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया जायेगा एवं कार्यालयों को सजाया जायेगा, रंगोली बनाई जायेगी, कार्यकर्ताओं के निवास पर दीपक जलाया जायेगा एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा तथा प्रातः 9.30 बजे सभी बूथ, मंडल एवं जिला कार्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन सुना जायेगा एवं उद्बोधन के पहले पार्टी का ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा एवं उद्बोधन उपरांत पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा एवं मोदी सरकार की उपलब्धी की व्यापक चर्चा की जायेगी। 7 अप्रैल भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सभी मंडल में रोजगार परामर्श शिविर, सहभोज, स्वच्छता का आयोजन किया जायेगा। 8 अप्रैल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत् जनजाति युवाओं को आत्मनिर्भर करने हेतु सम्मेलन कर रोजगार से सबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगा एवं सिकल सेल वाले क्षेत्र में शिविर लगाकर परीक्षण एवं पता लगाने व जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। 9 अप्रैल भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। सभी नदियों के किनारें के गांव व मंडल स्तर पर पैदल मार्च कर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा व शहरी क्षेत्रों में श्रीअन्न को लेकर जनजागरण अभियान हेतु पैदल मार्च किया जायेगा। 10 अप्रैल भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के साथ सहभोज का आयोजन किया जायेगा। 11 अप्रैल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में सभी मंडल एवं जिला स्तर पर महान समाज सुधारक एवं चिंतक महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती पर इनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्पाजंलि का कार्यक्रम किया जायेगा एवं उनके विचारों व समाज सुधार को लेकर संगोष्ठी की जायेगी तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यो की चर्चा की जायेगी। 12 अप्रैल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा स्तर पर चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे एवं भाजपा स्वच्छता समिति द्वारा सभी मंडल में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 13 अप्रैल जलाशयों का सफाई एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम किये जायेंगे। 14 अप्रैल डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जन्म जयंती पर भाजपा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सभी बूथ, मंडल, जिला कार्यालयों पर बाबा साहेब का चित्र लगाकर पुष्पाजंलि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा एवं आसपास के स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। सभी मंडल एवं जिला स्तर पर बाबा साहेब अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किये गये अन्य कार्यो एवं भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान में लिये गये निर्णयों की व्यापक चर्चा की जायेगी।
श्री कुमावत ने बताया कि बिलासपुर जिला में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 3, 4, 5 अप्रैल को विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दी गई एवं 6 अप्रैल स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर जिला महामंत्री मोहित जायसवाल को संयोजक एवं जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल को सहसंयोजक बनाया गया है एवं मंडल स्तर पर भी संयोजक, सहसंयोजक बनाये गये है व सभी बूथ पर स्थापना दिवस कार्यक्रम हेतु अतिथि बनाये गये है तथा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के कुशल संचालन हेतु जिला स्तर पर 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमें जिला महामंत्री मोहित जायसवाल संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष जीवन पाण्डेय, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, जिला मंत्री रामू साहू, जिला मंत्री एस.कुमार मनहर, जिला कार्यसमिति सदस्य दीपक सिंह को सदस्य बनाया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने बिलासपुर जिला में निवासरत् भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती 14 अप्रैल तक बूथ, मंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यक्रमों को सफल बनायें।

